
बेहतरीन ब्यूटी टिप्स पाने के लिए क्लिक करे
Click here

1. कॉफ़ी और दही का पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच कॉफ़ी।
- एक चम्मच दही।
- एक चम्मच हल्दी पाउडर।
पैक बनाने, लगाने का तरीका और पैक के फायदे-
- कॉफ़ी दही का पैक बनाने के लिए कॉफ़ी, दही और हल्दी को मिलालें और फिर इस पैक को अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए।
- और 5 मिनिट मसाज करें, और फिर 20 मिनिट के लिए पैक को चेहरे पर लगा रखें।
- अब पैक के सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह पैक स्किन से डेड स्किन सेल्स को निकाल देगा।
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए आपकी स्किन साफ और गोरी हो जाएगी। और इसमें मौजूद हल्दी दाग़-धब्बों को मिटाएगी।
- और कॉफ़ी और दही चिपचिपी स्किन से आपको इंस्टैंटली नॉन-ऑयली और ताज़ी स्किन देंगे।
2. कॉफ़ी और गुलाबजल पैक-
आवश्यक सामग्री-
- तीन से चार चम्मच कॉफ़ी।
- दो चम्मच गुलाबजल।
पैक बनाने, लगाने का तरीका और पैक के फायदे-
- कॉफ़ी और गुलाबजल को अच्छे से मिलालें।
- और फिर इस स्क्रब से अपने फेस और गर्दन की मसाज करें।
- मसाज करने के बाद 15 मिनिट लगा छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
- इस पैक से आप का चेहरा स्मूथ और सॉफ्ट हो जायेगा और स्किन में चमक आजायेगी।
3. कॉफ़ी और नारियल ऑइल का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
- आधा चम्मच नारियल ऑइल।
पैक बनाने, लगाने का तरीका और पैक के फायदे-
- एक कटोरी में कॉफ़ी पाउडर और नारियल ऑइल को मिक्स करें।
- और फिर 20 मिनिट के लिए इस पैक को अपने फेस पर लगाए।
- और फिर पानी से चेहरा धो ले, इस पैक से आपकी स्किन टाइट हो जाएगी।
- और साथ ही यह पैक आपकी स्किन को हाइड्रेट करके मॉइशराइज़ भी करता है।
4. कॉफ़ी और शहद का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
- दो चम्मच शहद।
पैक बनाने, लगाने का तरीका और पैक के फायदे-
- पैक बनाने के लिए कॉफ़ी पाउडर, हल्दी पाउडर और शहद को आपस में मिलाकर मिक्स करलें।
- और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनिट तक लगाकर रखें।
- और फिर गुनगुने पानी की सहायता से स्क्रब करते हुए पैक को छुड़ाए।
- और फिर चेहरा धो कर मॉइशराइज़ लगा लें।
- यह पैक चेहरे के पिम्पल्स हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
5. कॉफ़ी और बेसन का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
- दो चम्मच बेसन।
- तीन चम्मच दही।
पैक बनाने, लगाने का तरीका और पैक के फायदे-
- फेस पैक बनाने के लिए कॉफ़ी पाउडर, बेसन और दही को अच्छे से मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- अब इस पैक को अपने फेस पर लगाकर दो मिनिट हल्के हाथों से मसाज कीजिये।
- और 10 मिंनिट अपने फेस पर लगा रहने दीजिये।
- और फिर पानी से धो लीजिये।
- और फिर मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
- यह कॉफ़ी और बेसन का पैक आपके फेस से ब्लैकहैड को निकाल कर स्किन पर निखार लाता है।